Quality Life (Hindi) by Sirshree - HTML preview

PLEASE NOTE: This is an HTML preview only and some elements such as links or page numbers may be incorrect.
Download the book in PDF, ePub for a complete version.

महाआसमानी शिविर (निवासी)


यदि आपके पास सत्य प्राप्त करने की आकांक्षा अथवा इच्छा है तो महाआसमानी शिविर में आपका स्वागत है, जहाँ इस समझ में आपको सहभागी बनाया जाएगा| इस शिविर में भाग लेने के लिए आपको कुछ खास माँगें पूरी करनी हैं| जैसे -

१) आपको सत्य-स्थापना शिविर में भाग लेना होगा, जहाँ आप सीखेंगे - वर्तमान के हर पल को कैसे जीया जाए और निर्विचार दशा में कैसे प्रवेश पाएँ|

२) आपको कुछ प्राथमिक प्रवचनों में उपस्थित होना है, जहाँ आप उस समझ को आत्मसात करते हैं, जो आपने सत्य-स्थापना शिविर में प्राप्त की है और तब आप महाआसमानी शिविर के लिए तैयार होते हैं|

महाआसमानी शिविर में असली अध्यात्म और सीधा सत्य तीन भागों में बताया जाता है- १) हर वर्तमान पल को जीना, वर्तमान यानी न भूत का बोझ, न भविष्य की चिंता २) ‘मैं कौन हूँ’, यह अपने ही अनुभवों से जानना ३) स्वबोध की अवस्था में स्थापित होना| यह शिविर सरश्री की शिक्षाओं पर आधारित है|

स्वबोध यानी ‘जो आप वास्तव में हैं’ को जानने के लिए आए हुए सभी लक्षार्थियों के लिए यह महाआसमानी शिविर है| यह शिविर साल में तीन या चार बार आयोजित होता है, जिसका लाभ हजारों खोजी उठाते हैं|

यह शिविर चेतना की दौलत बढ़ाने के लिए तथा अंतिम सफलता पाने के लिए सत्य के हर खोजी के लिए अनिवार्य है| महाआसमानी शिविर में ईश्‍वरीय ज्ञान प्राप्ति (सेल्फ रियलाइजेशन) के बाद आप वह नहीं रह जाएँगे, जो आज आप हैं| आप नकली आनंद से दूर, असली आनंद के मार्ग पर चलने लगेंगे|

महाआसमानी ज्ञान पाने की तैयारी हर खोजी अपने नजदीक के तेजस्थान पर कर सकता है| आप महाआसमानी शिविर की तैयारी फाउण्डेशन में उपलब्ध पुस्तकों, सी.डी. और कैसेट को सुनकर भी कर सकते हैं| इसके अलावा आप टी.वी. और रेडियो पर सरश्री के प्रवचनों का लाभ भी ले सकते हैं मगर याद रहे, ये पुस्तकें, कैसेट, टी.वी. व रेडियो के प्रवचन शिविर का परिचय मात्र है, तेजज्ञान नहीं| आप महाआसमानी शिविर में भाग लेकर तेजज्ञान का आनंद ले सकते हैं|

मैं कौन हूँ? मैं यहाँ क्यों हूँ? मोक्ष का अर्थ क्या है? क्या इसी जन्म में मोक्ष प्राप्ति संभव है? यदि ये सवाल आपके अंदर हैं तो यह शिविर उसका जवाब है|

महाआसमानी शिविर आपके जीवन का लक्ष्य है क्योंकि यह शिविर आपको भयमुक्त और तनावमुक्त जीवन देता है, दुःख से मुक्त और दुःखी से भी मुक्ति देता है, सभी समस्याओं का समाधान करता है, आपको नकारात्मक विचारों से निकालकर आत्मसाक्षात्कार कराता है तथा सीधा, सरल, शक्तिशाली और समृद्ध जीवन देता है|

महाआसमानी शिविर की तैयारी नीचे दिए गए स्थानों पर कराई जाती है| पुना, मुंबई, दिल्ली, सांगली, कोपरगाँव, बार्शी, सातारा, जलगाँव, अहमदाबाद, कोल्हापुर, नासिक, अहमदनगर, औरंगाबाद, सूरत, बरोड़ा, बारामती, मालेगाँव, नागपुर, हैदराबाद, भोपाल, रायपूर, चेन्नई|

इस महाआसमानी शिविर में भाग लेकर आप अपनी सत्य की खोज पूर्ण कर सकते हैं| इस शिविर के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था की जाती है|

अधिक जानकारी के लिए देखें -

MNNinfovideoPLAY800


महाआसमानी महानिवासी शिविर दिनांक 

३ - ८ फरवरी २०१५ 
२१ - २६ अप्रैल २०१५ 
२६ - ३१ मई २०१५ 
११ - १६ अगस्त २०१५ 
१ - ६ दिसंबर २०१५ 

महाआसमानी महानिवासी शिविर में भाग लेने के लिए संपर्क स्थान

पूना सेंटर : विक्रांत कॉम्प्लेक्स, तपोवन मंदिर के नजदीक, पिंपरी, पूना- ४११ ०१७. आगामी महानिवासी शिविर में अपना स्थान आरक्षित करने के लिए संपर्क करें ०२०-६७०९७७००/ ०९९२१००८०६०/७५ ०९०११०१३२०८

महाआसमानी महानिवासी शिविर स्थान

PEACEApna

मनन आश्रम, पूना, सर्वे नं. ४३, सनस नगर, नांदोशी गाँव, किरकट वाडी फाटा,
तहसील - हवेली, जिला - पूना - ४११ ०२४.
फोनः ०९९२१००८०६०

महाआसमानी महानिवासी शिविर ‘मनन आश्रम’ पर आयोजित किया जाता है| यह आश्रम पूना शहर के बाहरी क्षेत्र में पहाड़ों और निसर्ग के असीम सौंदर्य के बीच बसा हुआ है| इस आश्रम में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग, कुल मिलाकर ६०० लोगों के रहने की व्यवस्था है| यह आश्रम पूना शहर से १७ किलो मीटर की दूरी पर है| हवाई अड्डा, हाइवे और रेल्वे से पूना आसानी से आ-जा सकते हैं|